24×7 Care Foundation is a prominent non-profit and self-aided organization working with Delhi Police for senior citizens since 2015. It is registered under Societies Registration Act 1860.
कमलेश जी सुलतानपुरी में एक छोटे से किराये के कमरे में रहती हैं। उनके पति का निधन 20 साल पहले हो चूका है। 4 बेटियाँ और 1 बेटा होते हुए भी वे असहाय हैं। बच्चों से उनका कोई संपर्क नहीं है। उनकी एक बेटी की मृत्यु के बाद उनके बेटे , जिसकी उम्र 8 साल है उसका पालन-पोषण भी कमलेश जी ही कर रही हैं। कमलेश जी जिस मकान है हालत दयनीय है। उनकी छत टीन की है जो बारिश के दिनों में टपकती है और गर्मियों में बहुत गर्म हो जाती है । 45 डिग्री की जलती गर्मी में भी पंखा न होने के कारण वे पूरी रात जाग कर काट रही हैं , साथ ही अपने नाती के स्वास्थ्य और पढ़ाई को लेकर भी चिंतित है। घर का किराया वे जैसे तैसे मंदिरों में माला बना कर और कबाड़े का सामान बेच कर निकालती हैं। राशन की सहायता अक्सर कोई न कोई दान दे कर करता है। कमलेश जी अपने नाती को पढ़ाना चाहती हैं और अपने लिए काम ढूंढ रही हैं जिसके सहारे वे अपना जीवन काट सके।